डोईवाला। बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुके प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक निपुन धर्मों अधिकारी इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फिल्म ईश्क विश्क रिबॉन्ड की शूटिंग में व्यस्त है।
जिसके चलते देहरादून की कई प्रसिद्ध और खूसबूरत जगहों पर अब तक शूट कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग 3 जून से चल रही है और फिल्म 2023 ने रिलीज होगी।
बृहस्पतिवार को डोईवाला की शुगर मिल में फिल्म की शूटिंग की गई, साथ ही शूटिंग देखने आए स्थानीय लोगों को हिस्सा बनने का भी मौका मिला। जिससे उन्हें बेहद ही खुशी देखने को मिली।
फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार अभिनेता रोहित सरफ, जिब्राम खान व अभिनेत्री पश्मीना रोशन दिखाई देंगे।