अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

देहरादून टौंस नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

देहरादून। देहरादून टोंस नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

आज दिनाँक 25 नवम्बर 2022 को जनपद देहरादून में डाकपत्थर से संबंधित पटवारी द्वारा सूचना दी गई की कोटी

इछाड़ी डेम से आगे तिमरा गांव के पास टौंस नदी में एक व्यक्ति डूब गया हैं।

उक्त सूचना पर SDRF टीम ASI सुरेश तोमर के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा टोंस नदी की गहराई में डीप डाइवर के मदद से शव को बरामद कर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया।

*मृतक का विवरण*:-
मुन्ना दास पुत्र सुखदास उम्र 46
निवासी तिमरा ,देहरादून ,कोटि

ये भी पढ़ें:  वर्ल्ड लंग डे पर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून ने ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया के प्रति किया जागरुक

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!