डोईवाला। न्यूज चैनल में काम करने वाले डोईवाला के एक पत्रकार को पित्र शोक हुआ है।
सत्तीवाला, डोईवाला निवासी प्रीतम वर्मा के पिता रामचंद्र (92) का लंबी बिमारी के बाद उनके निवास स्थान में निधन हो गया।
प्रीतम वर्मा एक न्यूज चैनल में काम करते हैं। उनके पिता के निधन पर डोईवाला प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।
ओमकार सिंह, जावेद हुसैन, उत्तम पंवार, सीएम कोठियाल, राजेंद्र वर्मा, नवल यादव, विजय शर्मा, संजय अग्रवाल, संजय राठौड, अंजना गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, पवन सिंघल, पारस रावत, भरत मनवाल, चमन कौशल, विक्रांत वर्मा आदि पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।