जौलीग्रांट के एक होटल में ठहरे तीन फौजियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
डोईवाला। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अपने घर लौटने वाले सेना के तीन जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एयरपोर्ट पर 16 जुलाई को कुल चार सेना के जवान फ्लाइट से पहुंचे थे। ये सभी जवान जौलीग्रांट के एक होटल में रूके थे। एक रात होटल में बीताने के बाद हिमाचल का एक जवाने अगले दिन अपने घर रवाना हो गया। जबकि बडकली के रहने वाले एक जवान और देहरादून में रहने वाले दो जवानों ने रायवाला में अपना टेस्ट करवाया था। टेस्ट करवाने के बाद सभी जवान अपने घरों को रवाना हो गए थे।
टेस्ट में तीनों जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र डोईवाला के चिकित्साधिक्षक डॉ0 केएस भंडारी ने कहा कि जौलीग्रांट के एक होटल में एक रात ठहरे तीन सेना के जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कहा कि होटल को सेनिटाइज करवाया जाएगा। और वहां काम करने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जाएगी।