उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

SDRF मुख्यालय Jolly Grant में जवानों व उनके परिवार के लिए लगाया चिकित्सा शिविर

डोईवाला। एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में जवानों व उनके परिवार के लिए एक

चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
एसडीआरएफ उत्तराखंड द्वारा राज्य के विभिन्न

स्थानों पर व्यवस्थापित रहते हुए अनेक रेस्क्यू अभियानों को प्रतिपादित किया जाता है।

जिस कारण जवानों का शारारिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है।

जवानों के शारारिक व मानसिक फिटनेस के चिकित्सीय परीक्षण को एसडीआरएफ वाहिनी

में समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।

शुक्रवार को मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ के दिशानिर्देशन में

एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

गया जिससे एसडीआरएफ कार्मिकों व उनके परिजनों द्वारा भी चिकित्सीय परीक्षण का लाभ उठाया जा सके।

उक्त मेडिकल कैम्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला से डा0 रुचिका लिंगवाल व डॉ0 रश्मि

मिश्रा (जनरल फिजिशियन) व SDRF पेरामेडिक्स स्टॉफ द्वारा मेडिकल कैम्प में

उपस्थित SDRF परिवार के अधिकारियों/कार्मिकों का चिकित्सा परीक्षण किया और

परीक्षण के दौरान पायी गयी बीमारियों/समस्याओं के उपचार हेतु नि:शुल्क दवाईयां व

उचित चिकित्सकीय परामर्श दिये गए। इस अवसर पर निरीक्षक राजीव रावत, प्रमोद

रावत, ललिता नेगी, उपनिरीक्षक रविन्द्र रावत, एमटी मथुरा प्रसाद, एएसआई रविन्द्र पटवाल

इत्यादि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!