अपराधउत्तराखंडदेहरादून

शादी में लाठी-डंडो व धारदार हथियारों से हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

शादी में लाठी-डंडो व धारदार हथियारों से हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार
डोईवाला। कोतवाली पुलिस में एक शादी में लाठी-डंडो व धारदार हथियारों से हमला करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को शावन्ता पत्नी विजय निवासी केशवपुरी बस्ती फूल वाले डोईवाला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि गोपाल द्वारा अपने साथी करण, सूरजमल, किशन, टिंकू, श्याम दीपक व सूरज का जीजा आदि 10-15 साथियों के साथ उनकी पुत्र के

विवाह में लाठी डण्डों सरिया व धारधार हथियारों से लैस होकर गाली गलौच मारपीट करने लगे। जिससे दलीप, रेखा , सीत कुमार, कन्हैया, दुलारी, जीवन, गोविन्दा, सूरज, धन्नो, शम्मी, वजीर व उनके पूरे परिवार को घायल कर दिया गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 258/20 धारा 147/323/504/506 भादवि बनाम गोपाल आदि पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना विवेचक द्वारा उक्त अभियोग में धारा 148/324/34 भादवि की बढोतरी की गई और दौराने विवेचना विवेचक द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. गोपाल माली पुत्र स्व0 मदन सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 42 वर्ष
2. किशन पुत्र स्व0 मदन सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 24 वर्ष
3. साजन पुत्र गोपाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 18 वर्ष
4. राजू पुत्र जगत सिंह निवासी झुग्गी झोपडी बिष्णु घाट हरिद्वार उम्र 25 वर्ष बताए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  चुनावों को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी, DGP ने दिए ये निर्देश..

Related Articles

Back to top button