उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

आपसी सहयोग से शहीद द्वार के लिए कांग्रेस ने शुरू करवाया कार्य

डोईवाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से ग्राम नकरौंदा में शहीद मानवेंद्र रावत द्वार का कार्य प्रारंभ करवाया।

शहीद मानवेंद्र जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, बांदीपुरा में 14 जून 2018 को आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उनकी याद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से शहीद द्वार के निर्माण का कार्य शुरू करवाया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह, नकरौंदा के पूर्व प्रधान बुध देव सेमवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धनवीर राणा, सरदार लखबीर सिंह आदि के सहयोग से निर्माण कार्य शुरू किया गया।

कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार से शहीद द्वार और सड़क बनाने की मांग की गई थी। लेकिन राज्य सरकार और क्षेत्रीय भाजपाईयों ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कि शहीद के नाम पर कोई भी कार्य करना उनके लिए गर्व की बात है।

बुद्धदेब सेमवाल ने कहा कि राज्य सरकार के दावे हवाई साबित हुए हैं। इस अवसर पर भगवान सिंह बलूनी, भगवती गोस्वामी, बीएस नेगी, बसंती गोस्वामी, शकुंतला, मधु भट्ट, पंकज भट्ट, भगवती प्रसाद, भगत सिंह नेगी, माधव सिंह नेगी, रमेश शर्मा, राजेश रौथान, हरप्रीत, मनजीत, रोहित पांडे विक्की आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय ऊर्जा- चुनौतियाँ पर चर्चा, उत्तराखंड में हरियाली मिशन पर हो रहा है काम : मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!