डोईवाला। एक पूर्व सभासद ने डोईवाला में सिर्फ क्षतिग्रस्त सड़कों को ही बनाए जाने की मांग नगर पालिका से की है।
अधिशासी अधिकारी की दिए ज्ञापन में वार्ड तीन के पूर्व सभासद विजय बक्शी ने कहा कि डोईवाला नगर पालिका से पूर्व नगर पंचायत में 7 वार्डो हुआ करते थे।
लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र जुड़ने पर 20 वार्ड बन गए हैं । जिसमे विस्थापित जॉलीग्रांट, भनियावाला, लच्छीवाला, कुड़कावाला, पंचवटी कॉलोनी, टोगिया, चाँदमारी, केशवपुरी, खता आदि हैं।
इसमे सिर्फ छतिग्रस्त सड़को को ही बनाया जाए। कई ऐसी सड़के हैं जो सही हैं लेकिन फिर भी उन्हें बनाया जा रहा है।