उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

भानियावाला नहर को अंडर ग्राउंड करने और पित्र स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया

भानियावाला प्राईमरी स्कूल का नाम शहीद मनजीत सिंह के नाम पर रखने की मांग

Dehradun. सौंग नदी से निकलकर माजरीग्रांट तक जा रही दशकों पुरानी माजरी वाली सिंचाई नहर को अंडर ग्राउंड करने का प्रस्ताव नगर पालिका में दिया गया है।

वार्ड संख्या दस के सभासद ईश्वर रौथाण ने प्रस्ताव देते हुए बोर्ड बैठक में कहा कि माजरी वाली नहर खुली होने के कारण उसमें कुछ लोगों द्वारा भारी गंदगी फेंकी जा रही है। जिससे किसान और नहर के किनारे रहने वाले लोग परेशान हैं।

इसलिए वार्ड संख्या दस के पास इस नहर को अंडर ग्राउंड किया जाना चाहिए। सभासद ने कहा कि सपेरा बस्ती के पास उद्यान विभाग की नर्सरी के अलावा जो जमीन बची हुइ है उस पर एक पृत्र स्थल बनाया जाए, जहां लोग दाय संस्कार के बाद की पूजा-अर्चना (पीपल पानी) आदि कर सकें।

सपेरा बस्ती के पास नर्सरी से अवैध कब्जे हटाने, और वहां पर एक पुलिस पोस्ट खोले जाने की मांग भी सभासद द्वारा बोर्ड बैठक में की गई है। राजेंद्र सिंह चौहान के घर से लेकर राजवीर सजवान के घर तक  सीसी या टायल्स से 200 मीटर सड़क निर्माण, कैलास कुंज में गली नंबर 1 2 3 4 व 5 में 180 मीटर सड़क,

पदमदम दत्त नौटियाल के घर से राजवीर सजवान के घर तक 200 मीटर मार्ग, पुरानी घमंड पुर रोड पर एसपी कोचिंग सेंटर के पास रतूड़ी के घर से लेकर बहुगुणा के घर तक 200 मीटर,  हरिद्वार रोड के सामने से लेकर प्रवीण मलिक व गुप्ता के घर तक 180 मीटर, सपेरा बस्ती से आगे सोनू के घर से लेकर चौहान के घर तक लगभग 60 मीटर, स्वर्गीय मोहन सिंह के घर से लेकर लोकपाल सिंह चौहान के घर तक लगभग 70 मीटर,

आनंद सैनी के घर से लेकर मोहित सैनी के घर तक 25 मीटर, राजकुमार प्रजापति के घर से लेकर प्राईमरी स्कूल के गेट तक 60 मीटर, जेपी गैरोला के घर से देव सेमल्टी के घर तक 250 मीटर, भूसा स्टोर वाली लाइन नं0 6 से सुरेंद्र रावत के घर तक 110 मीटर, सपेरा बस्ती से आगे स्वतंत्रता सेनानी अवतार सिंह कोतवाल चौक से लाइन नंबर 8 पर सड़क लगभग 200 मीटर,

बलबीर सिंह भंडारी, धर्मपाल नेगी और मनमोहन सिंह नेगी के घर तक मार्ग,  भानियावाला प्राईमरी स्कूल का नाम शहीद मनजीत सिंह के नाम पर रखने और पीने के पानी के लिए नई पाइप लाइन कम से कम 1000 मीटर बिछाई जाने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें:  एसएसपी ने देर रात्रि डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्वयं चाय वितरित कर उनके साथ ड्यूटी कर किया उत्साहवर्धन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!