
डोईवाला। दुर्गा चौक के पास ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर नगर पालिका क्षेत्र में लाइटें सिर्फ रात ही नहीं दिन में जली रहती हैं।
सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि दुर्गा चौक के पास लाइटें दिन में भी जली रहती हैं। जिससे बिजली का दुरूपयोग हो रहा है। कहा कि इन लाइटों का रखरखाव साडा द्वारा किया जाता है। उन्होंने नपा अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी डोईवाला को ज्ञापन देकर इस समस्या के निराकरण की मांग उठाई है।