
डोईवाला। नमामि नर्मदा संघ की केंद्रीय वर्किंग कमेटी द्वारा खुशीराम रमाकोटी को संघ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
खुशीराम रणाकोटी ने कहा कि समाज के प्रति सेवा भाव को देखते हुए संघ की केंद्रीय कमेटी द्वारा उनको नमामि नर्मदा संघ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एनएनएस के संस्थाक हरीश उनियाल ने जारी पत्र में कहा कि रणाकोटी प्रदेश में गंगा, यमुना, नर्मदा आदि नदियों को निर्मल व स्वच्छ करने के लिए कार्य करेंगे।