नागल ज्वालापुर में डोईवाला प्रशासन ने सुनी लोगों की समस्याएं
डोईवाला। ग्राम नागल ज्वालापुर में डोईवाला प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याएं सुनी गई।
डोईवाला नगर ज्वालापुर में कैंप का आयोजन कर उनकी समस्याएं सुनी गई। शिकायत कैंप में चंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि विरासत के संबंध में का नाम सही किए जाने की समस्याएं रखी। शंकर सिंह भाटिया ने किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याएं शिविर में रखी। सुनिता पत्नी पदम सिंह ने मकान के मरम्मत किए जाने के संबंध में समस्याएं रखी। नारायण सिंह ने कृषि भूमि चकबंदी से संबंधित समस्याएं उठाई। अर्चना ने मृत्यु प्रमाण पत्र संबंध में समस्याएं रखते हुए निराकरण की मांग उठाई। वहीं नागल ज्वालापुर प्रधान सुमन ज्याला द्वारा कूड़ा संग्रह केंद्र को पंचायती भूमि उपलब्ध कराने को लेकर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर करन बोहरा, तहसीलदार, सुशील कुमार सैनी, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा, राजस्व निरीक्षक आत्माराम सैन, खाद्य पूर्ति अधिकारी विवेक शाह, मंजीत सिंह, सीमापाल, शेखर ज्याला, संजय वर्मा, सूरज कुमार, गीता, अजय कुमार, सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।