मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर कल कई स्थानों पर होंगे सेवा कार्य

भाजपा का रक्तदान शिविर, राशन किट, मॉस्क, सेनेटाइजर का कार्यक्रम
डोईवाला। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा गांव में रक्तदान शिविर, राशन किट, मास्क व सेनेटाइजर वितरण आदि सेवा कार्य करेगी।
भाजपा द्वारा कुल 60 स्थानों पर सेवा कार्य किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा रानीपोखरी में रक्तदान शिविर का आयोजन व सेवा कार्य तथा माजरी माफी नवादा में रक्तदान शिविर व सेवा कार्य किए जाएंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल सिमलत बमेंत व जिलाध्यक्ष लड़वाकोट व हल्द्वाडी में सेवा कार्य करेंगे। विकास नगर विधानसभा में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार बरोटीवाला व बैरागी वाला में विधायक मुन्ना सिंह चौहान डॉक्टर गंज छोटू वाला डाकपत्थर में कार्यक्रम संयोजक महामंत्री अरुण मित्तल मेहुवाला वाला खालसा में सेवा कार्य करेंगे।
सहसपुर विधानसभा में विधायक सहदेव पुंडीर धर्मावाला, आदुवाला वाला में, ऋषिकेश विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भटोवाला, श्यामपुर व चोपड़ा फॉर्म में, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल खैरी खुर्द जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल छिद्दरवाला में, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गंगोल पंडित वाड़ी व सेरा गांव में सेवा कार्य करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान चकराता के बहोरी में जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत माजरीग्रांट में, शरद रावत ढलानी में, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल कालूवाला में, राजाराम अणु में नगीना रानी मारखमग्रांट में, और सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष विभिन्न गांव में सेवा कार्य करेंगे।