उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनविदेश

जौलीग्रांट से पंतनगर, प्रयागराज और कोलकाता के लिए शुरू हुई फ्लाइट, जानिए क्या है किराया

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 31 पहुंची फ्लाइटों की संख्या, पंतनगर का किराया 1449 से 1649 रूपए

Dehradun. रविवार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के तीन शहरों के लिए इंडिगो ने अपनी फ्लाइट शुरू कर दी हैं।

इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सभी विमानन कंपनियों की कुल फ्लाइट 31 तक पहुंच गई है। जो कि अब तक का सर्वाधिक रिकार्ड है। इसमें अकेले इंडिगो कंपनी की कुल 13 फ्लाइटें शामिल हैं।

इंडिगो की पंतनगर वाली फ्लाइट दिल्ली से दोहपर 12:45 पर टेक ऑफ होकर 1:50 पर पंतनगर पहुंची। और पंतनगर से हवाई पैसेंजरों को लेकर शाम तीन बजकर पांच मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुई।

 

जौलीग्रांट से हवाई यात्रियों को लेकर यही फ्लाइट शाम तीन बजकर तीस मिनट पर वापस पंतनगर को रवाना हुई। वहीं हैदराबाद से जौलीग्रांट पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 1:50 बजे जौलीग्रांट पहुंची। और हवाई पैसेंजरों को लेकर वापस 2:20 बजे रवाना हुई।

इंडिगो की तीसरी फ्लाइट रविवार से जौलीग्रांट और कोलकाता के बीच शुरू हुई। यह फ्लाइट हवाई पैसेंजरों को लेकर सुबह 11:25 पर हैदराबाद से जौलीग्रांट पहुंची। और जौलीग्रांट से हवाई पैसेंजरों को लेकर वापस 12 बजे कोलकाता को रवाना हुई।

इसके साथ ही इंडिगो कंपनी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सबसे अधिक फ्लाइट संचालित करने वाली विमानन कंपनी बन चुकी है। इंडिगो की जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली की चार फ्लाइट, जयपुर के लिए दो, प्रयागराज, कोलकाता, बंगलुरू, हैदराबाद, पंतनगर, लखनऊ, मुंबई के लिए एक-एक फ्लाइट है।

जौलीग्रांट-हैदराबाद-कोलकाता का यह है किराया

Dehradun. जौलीग्रांट-पंतनगर के बीच इंडिगो ने एक तरफ का हवाई किराया 1449 रूपए से 1649 रूपए के बीच रखा है।

वहीं जौलीग्रांट-पंतनगर हवाई रूट पर पहले से अपनी फ्लाइट संचालित कर रही एयर इंडिगा का एक तरफ का किराया 1697 रूपए रखा है। वहीं जौलीग्रांट से हैदराबाद तक का किराया इंडिगो ने साढे चार हजार रूपए, स्पाइसजेट ने 6603 रूपए और गो एयरवेज ने 7287 रूपए रखा है।

वहीं इंडिगो ने जौलीग्रांट और कोलकाता के बीच एक तरफ का हवाई किराया 4499 रूपए रखा है। हवाई यात्रियों की कमी और बढोत्तरी के हिसाब से हवाई किराए में कमी और बढोत्तरी भी होती रहती है।

ये भी पढ़ें:  अजय भट्ट के पक्ष में आयोजित रैली में शामिल हुए सीएम धामी, 4 जून को दीपावली मनाने की कही बात

Related Articles

Back to top button