उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का रामगढ के विद्यार्थियों ने सजीव प्रसारण देखा

देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लैपटॉप के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।

जिसमें विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ ही अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने बड़े ध्यान से सजीव प्रसारण को देखा और सुना। प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री महोदय के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का पाँचवां संस्करण है।

और वह प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री के परीक्षा चर्चा कार्यक्रम को पूरे ध्यान से सुनते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री महोदय की बातें छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों और समस्त अभिभावकों के लिए भी प्रेरणादायक एवं जीवनोपयोगी हैं।

 

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल एवं मधुलिका के साथ कविता, मोनी, सागर लिंबू, ललित, हाजरा बीबी, रानी, बशीर अहमद, नीलिमा, गुड्डी देवी समेत कई अभिभावक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सीएम आवास में दिखे उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के विविध रंग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!