उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

ओलिम्पियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर देहरादून की इन तीन छात्राओं को कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

देहरादून। रैकिट एवं प्लान इंडिया के सौजन्य से डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया

कार्यकम के तहत हाईजीन ओलिम्पियाड परीक्षा-2.0 में तीन छात्राओं को कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है।

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत द्वारा देहरादून में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढवाली कलोनी की छात्रा कु० सिमरन, राजकीय प्राथमिक

विद्यालय रामगढ़ की छात्रा आरूषि पुन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लच्छीवाला की छात्रा दिव्यांसी

को सम्मानति कर सार्टिफिकेट और डिटॉल द्वारा दैनिक उपयोग होने वाली आवश्यक स्वच्छता सामग्री प्रदान की गई। प्लान इंडिया जिला प्रभारी

प्रकाश नेगी नेे कहा कि तीनों छात्राओं को कैबिनेट मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है।

वहीं ओलंपियाड में शिक्षा मंत्री के हाथों पुरूस्कृत होकर विद्यालय पहुँचने पर प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की छात्रा आरुषि पुन को विद्यालय में

विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुदेश देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें उषा चौधरी, रुचि सेमवाल, मीना

घिल्डियाल, मधुलिका, पुरुस्कार प्राप्त छात्रा की माता पूजा पुन और भोजनमातायें लक्ष्मी, विमला और नीलिमा थापा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने पीएम मोदी, वित्तमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार, 5 हजार करोड से अधिक की धनराशि से रेल सुविधाओं के विकास में मिलेगी मदद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!