देहरादून। सुनार गाँव अठूरवाला निवासी रोहित नेगी पुत्र राकेश नेगी को दून ग्रामर स्कूल में 12वीं कक्षा में 95.4% से उत्तीर्ण होने पर सभासद प्रदीप नेगी जेठली ने उनके घर जाकर सम्मानित किया।
वहीं अठूरवाला निवासी विकास थपलियाल पुत्र रोशन लाल थपलियाल को सीबीएससी 12वीं की परीक्षा में 97.2% से उत्तीर्ण होने, मोलधार अठूरवाला निवासी तनिष्क रावत
पुत्र सुनील रावत को 10वीं परीक्षा में 97.4% से उत्तीर्ण होने पर सभासद ने उनके आवास पर होनहार विद्यार्थियों का सम्मानि किया।
Back to top button
error: Content is protected !!