उत्तराखंड

26 मई को चंडीगढ़ में सांस्कृतिक संध्या ‘समलौण’ की रहेगी धूम, लोकगायक किशन महिपाल, माही रावत और पूनम सती बांधेंगे समा

चंडीगढ: उत्तराखण्ड पिंडर घाटी जनसभा रजि. चंडीगढ व चमोली पर्वतीय विकास परिषद रजि. चंडीगढ एवं उत्तराँचल वेलफेयर ऐसोसिएशन सै0 55-56 , चंडीगढ उत्तराखण्ड जन कल्याण मंच मोहाली की बैठक आज परल होटल फेस 2, चंडीगढ में अध्यक्ष बी.एस.बिष्ट की अध्यक्षता में रखी गई। ज़िसमे 26 मई 2024 दिन रविवार, समय दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक, स्थान (लुभाणा भवन) सैक्टर 30, चंडीगढ को सांस्कृतिक संध्या जो कि 26 मई को होना है, इसके प्रचार प्रसार के लिए इस बैठक को प्रिंट, इल्क्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे ट्राईसिटी में पहुँचाना है व अपनी संस्कृती व विरासत, रीति रिवाज को संजोये रखने का जनसभा का मुख्य उद्देश्य रहा है।

इस समारोह में अतिथि देवभूमी से लोकप्रिय विधायक मान भूपाल राम टम्टा सहित अन्य गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। सभा के सांस्कृतिक सचिव माही रावत के निर्देशन में सांस्कृतिक के साथ लोक गायक किशन महिपाल, लोकगायिका पूनम सती यहां मंच पर प्रुस्तुति देंगे।

पिंडर सभा के प्रधान गजेन्द्र नेगी, महासचिव बलवंत नेगी सहित चमोली परिषद के प्रधान चेनसिंह राणा, महासचिव प्रदीप रावत, उत्तरांचल वेलफेयर ऐसोसियेशन के प्रधान /महासचिव मान धीरज राणा, उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति के प्रधान दीपक परिहार व समस्त सभाओं के कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे हैं।

इस बैठक मे मीडिया के पत्रकार बंधु भी मौजूदगी रही ताकि, प्रिंट मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक समारोह हर व्यक्ति विशेष तक पहुंचे। प्रैस सचिव भूपेन्द्र रौतेला ने पूरे ट्राईसिटी चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली, जीरकपुर, के सभी पिंडर घाटी के देवतुल्य कार्यकर्ता बन्धुओं से इस समारोह मे आने के लिए आह्ववान किया।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने शहीद स्थल कचहरी में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!