उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता में 888 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

डोईवाला में ऑन लाइन राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का समापन

डोईवाला। एसडीएम कॉलेज डोईवाला में राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता (ऑनलाइन) संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से 888 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। डॉक्टर अफरोज इकबाल ने कहा कि मोबाइल में 21 क्विज कक्षा बनाई गई थी। और प्रत्येक कक्षा में सुविधा के अनुसार विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय, उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय और विभिन्न महाविद्यालय जिनमें राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़, राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी,

राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी, राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर, राजकीय महाविद्यालय द्वाराहाट, राजकीय महाविद्यालय नारायण नगर राजकीय महाविद्यालय पुरोला, राजकीय स्ना० महाविद्यालय रानीखेत, राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी,राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे, राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया, राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एसके कुडियाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय से प्रथम स्थान आयुषी, राजकीय महाविद्यालय रायपुर से प्रथम स्थान अखिलेश नेगी, कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्रथम स्थान अनुज, उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय से प्रथम स्थान एकता कक्कड़, नारायण नगर महाविद्यालय से प्रथम स्थान हेमंत बोरा, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत से प्रथम स्थान गुड़िया जलाल,

राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे से प्रथम स्थान पूजा जोशी एवं द्वितीय पूजा बांगर, राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया से प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला से प्रथम स्थान नीलोफर, रा०म० त्यूणी से प्रथम स्थान सन्नी, डीएवी देहरादून से प्रथम स्थान फरहा मुगल, राजकीय महाविद्यालय पुरोला से प्रथम स्थान पंकज सिंह नेगी, राजकीय महा विद्यालय हल्द्वानी से प्रथम स्थान शुभम नेगी, द्वितीय स्थान शशि ठाकुर, राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी से प्रथम स्थान माधुरी द्वितीय मंदा डांगी,

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग मनाई होली, कहा – होली रंगों, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से प्रथम स्थान मोहित सिंह, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला से प्रथम स्थान अंजलि भंडारी, नवनीत कुमार, श्रुति नौटियाल, शुभम नेगी एवं महिमा गुनसोला, द्वितीय स्थान नईम खान, दीपक कुमार, माधुरी,एवं संध्या तथा तृतीय स्थान सिमरन, सहबाज एवं सुमित भंडारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से प्रथम स्थान अनुराग चौहान द्वितीय रितिका, राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ से प्रथम स्थान सागर पाल,

राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा से प्रथम स्थान अंकित नेगी, राजकीय महाविद्यालय ऊखीमठ से प्रथम स्थान कल्पना, राजकीय महाविद्यालय द्वाराहाट से प्रथम स्थान कामना उपाध्याय, द्वितीय प्रवीण तिवारी, राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी से प्रथम स्थान राखी भट्ट द्वितीय हिमानी तिवारी ने प्राप्त किया। डोईवाला महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में नई प्रेरणा और सृजनशीलता का विकास होता है।

प्रतियोगिता को संपन्नत करवाने में डॉ आर एस रावत, डॉ अनिल भट्ट, डॉक्टर संतोष वर्मा एसपी सती डॉक्टर डीएन तिवारी, डा०पूनम पांडे, डा० वंदना गौड़, डा० अंजली वर्मा, डा० एस० पी० सती, एमएस रावत, डा० नूर हसन आदि ने योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!