कोविड-19 पर ऑन लाइन प्रतियोगिता में दून भवानी का जलवा
200 विद्यार्थियों ने किया ऑन लाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग
डोईवाला। कोविड-19 पर ऑन लाइन प्रतियोगिता में दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल घम्मूवाला, रानीपोखरी के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।
दमयंती जनसेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित ऑन लाइन प्रतियोगिता का आयोजन नौ से दस मई तक किया गया था। जिसमें चित्रकला, निबंध, स्वरचित, कविता लेखन, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के दो सौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में दून भवानी के कक्षा दस के आयुष बिष्ट को प्रथम और इशिता उनियाल को द्वितीय स्थान मिला।
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा दस की विदिशा पुण्डीर को तृतीय स्थान और स्वरचित कविता में विनीता त्यागी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य पुष्पा उनियाल ने सभी विद्यार्थियों को ऑन लाइन शुभकामनाएं दी हैं।