देहरादून। डोईवाला तहसील के सरकारी खाते से धोखाधड़ी कर डेढ़ लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मंगलवार को योगेश सुन्दरियाल, पदनाम- वासिल वाकी नवीस अति0 कार्य ना0नाजिर तहसील डोईवाला का तहसीलदार डोईवाला द्वारा पुलिस को दी तहरीर में कहा गया कि खाता संख्या- 0609002100007854 खाता सं0 की पासबुक की एन्ट्री करवाई गयी।
जिससे पता चला कि खाते से विशाल कुमार नामक व्यक्ति के नाम से बीते 11 अक्टूबर को चैक सं0 571098 रु0 48,500/-, विशाल कुमार नाम से ही दोबारा 14 अक्टूबर को चैक सं0 571096 के माध्यम से रु 49,500/- और तीसरी बार विशाल कुमार नाम से ही 21 अक्टूबर को चैक सं0 571105 के माध्यम से रु0 47600/- की धनराशि निकाली गई।
जबकि तहसील कार्यालय से विशाल कुमार को किसी भी प्रकार का मुख्यमत्री विवेकाधीन कोष से कोई भी चैक जारी नही किया गया है।
विशाल कुमार नामक व्यक्ति (अन्य व्यक्ति भी सम्मिलित हो सकते है) द्वारा सरकारी खाते से फर्जी तरीके से कुल कुल 145500/-रू0 निकाले गए हैं।
जिस पर कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0 384/2022 धारा 420 आईपीसी बनाम विशाल कुमार पंजीकृत किया है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।