

डोईवाला। पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने केशवपुरी बस्ती दशहरा ग्राउन्ड डोईवाला से अवैध कच्ची शराब बरामद
होने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का नाम गंगा राम
(58) पुत्र कृष्ण निवासी जोगिया निवासी-मण्डी (भीमगोडा- खडखडी के पास)
हरिद्वार हाल किरायेदारः- केशवपुरी बस्ती, डोईवाला बताया है।

