उत्तराखंडएक्सक्यूसिवखेलदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

उपलब्धि: अधिशासी निदेशक के बच्चों ने बढ़ाया प्रदेश का मान- 18वे नेशनल फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप में जीते कुल नौ पदक

अमिताभ सिंह छह वर्ष की उम्र में पदक जीतकर सबसे युवा आईस स्केटर बने

Listen to this article

देहरादून। 18वे नेशनल फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप, 2023 का आयोजन बीते 5 से 8

जनवरी तक गुरूग्राम, हरियाणा में किया गया।

जिसमें वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह और उत्तराखण्ड हाइकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता /

समाज सेविका अलका सिंह के बच्चों तनिष्का सिंह, यशस्वी सिंह व अमिताभ सिंह द्वारा

चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड राज्य की तरफ से प्रतिभाग किया गया।

जिसमें तनिष्का सिंह ने सोलो, पेयर व सिकरोनाईज इवेन्ट में दो रजत पदक व एक

काँस्य पदक, यशस्वी सिंह और अमिताभ सिंह ने दो-दो रजत पदक व एक-एक काँस्य पदक

जीतकर देश में उत्तराखण्ड राज्य का गौरव बढाया है। नेशनल चैम्पियनशिप में अमिताभ

सिंह ने छह वर्ष की उम्र में पदक जीतकर सबसे युवा आईस स्केटर बने हैं। सुश्री तनिष्का सिंह,

यशस्वी सिंह व अमिताभ सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया

है। इस चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड राज्य को कुल 21 पदक प्राप्त हुए जिसमें से नौ पदक

तनिष्का सिंह, यशस्वी सिंह व अमिताभ सिंह द्वारा प्राप्त किये गये हैं। क्षेत्रवासियों ने बच्चों

को शुभकामनायें दी हैं।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने डीएवी पीजी कॉलेज में सुनी पीएम मोदी की मन की बात, स्मार्ट लाइब्रेरी स्थापना के कार्यों का भी किया शुभारंभ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!