डोईवाला। सूर्यधार रोड पर एक बाइक के एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया।
थाना रानीपोखरी कल शाम 7 बजे सूचना प्राप्त हुई की भोगपुर से आगे थाना रोड पर एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
जिस पर तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचित कर थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ।
मौके पर जाकर पुलिस ने देखा तो थानों भोगपुर रोड पर जाखन पुल से सूर्यधार जाने वाली रोड पर एक मोटरसाइकिल पल्सर 220 संख्या UK07BR 9261 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे गिर रखी थी।
जिस पर 2 युवक सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी।
दूसरे को प्राइवेट वाहन से जौलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया। मृत युवक के शव को भी मोर्चरी जौलीग्रांट भेजा गया।
मौके पर जानकारी करने व घटनास्थल का निरीक्षण करने से जानकारी प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल सवार काफी तेज गति मैं होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गए है।
और पत्थरों में मोटरसाइकिल सवार के सिर में चोट लगने के कारण मृत्यु हुई है। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
*नाम पता घायल*
ऋषभ नेगी पुत्र सुशील नेगी निवासी भोगपुर थाना रानीपोखरी देहरादून(मोटरसाइकिल चालक )उम्र 26 वर्ष
*नाम पता मृतक*
विपुल रावत पुत्र विजयपाल रावत निवासी भोगपुर थाना रानी पोखरी देहरादून उम्र 26 वर्ष
Back to top button
error: Content is protected !!