उत्तराखंडखेलदेशदेहरादूनराज्य

डोईवाला में आयोजित खेल महाकुंभ में बालावाला इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का दबदबा

तीन हजार मीटर दौड़ में बालावाला इंटर कॉलेज के खिलाड़ी रहे अव्वल

Listen to this article

Dehradun. शुक्रवार को नगर के पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में न्याय पंचायत और ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हुआ।

विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के खिलाडी छात्र छात्राओं ने खेल प्रतिस्पर्धाओ में अपना दम खम दिखाया। खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  तीन हजार मीटर दौड में बालावाला पब्लिक इंटर कालेज के पीयूष रावत प्रथम व धुव कनौजिया दूसरे स्थान पर रहे। बालिका सौ मीटर दौड में महक, अंजलि, लुबना दो सौ मीटर मे चाँदनी थापा, गायत्री गुरूग, रीता थापा,

चार सौ मीटर मे वैशाली, शिफा, प्रिया पटेल बालक वर्ग की सौ मीटर दौड मे अमित सिह, आशीष शर्मा, हिमाल थापा, दो सौ मीटर मे दिवेक डंगवाल, उदय मनवाल, मौ0शाईद चार सौ मीटर मे तनिष्क सिह ईशांत बिषट, अमन थापा, आठ सौ मीटर मे उदय भट्ट, अमित सिह, यश अधिकारी क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।

गोला फेक की अंडर 14 में नगमा खान, स्वाति, अंजुम निशा लम्बी कूद में आशीष शर्मा, पीयूष रावत, सागर कुमार प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। इससे पूर्व खेल महाकुंभ का उद्घाटन समाज सेवी निवास उनियाल ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

गन्ना सहकारी समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि खेलो से जहाँ शरीर को मजबूती मिलती है, वही इससे जीवन की चुनौतीयो का सामना करने की ताकत भी मिलती है।

युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने विजयी खिलाडियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया। संचालन अश्विनी गुप्ता ने किया। खेल प्रतियोगिताएं व्यायाम शिक्षक आलोक जोशी, राजीव शर्मा, शीश पाल बलोदी, जयवीर सिंह भंडारी के नेतृत्व में हुई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, उमेद बोरा, जेपी चमोली, डीएस कंडारी अश्विनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, सुदेश सहगल, चेतन कोठारी, मंयक शर्मा, संजय कुनियाल, रेखा खडूरी, आदि शिक्षक एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राऐ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!