उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीति
चार चरणों की मतगणना के बाद छह ग्राम प्रधानों के नतीजे घोषित


शाम तक चार चरणों की मतगणना हुई पूरी
डोईवाला। सोमवार शाम 4 बजे तक कुल चार चरणों की मतगणना पूरी की जा सकी है।

जिसमें ग्राम प्रधान के पद पर चक जोगीवाला से भगवान सिंह महर, जोगीवाला माफी से सोवन सिंह कैंतुरा, साहब नगर से ध्यान सिंह असवाल, रायवाला से सागर गिरी, गोहरी माफी से रोहित नोटियाल, गुमानीवाला से दीपिका व्यास प्रधान पद पर विजयी हुए हैं।

वहीं चार चरणों की मतगणना के बाद बीडीसी पद पर गुमानीवाला प्रथम से किशोरी लाल पैन्यूली, गुमानीवाला द्वितीय से गजेंद्र सिंह गोसाई और साहब नगर से अमर खत्री, गोहरी माफी से शिवा गिरी बीडीसी पद पर विजयी रहे हैं।
मतगणना 14 चरणों मे चलेगी। जिसके मंगलवार शाम तक चलने की संभावना है।

