उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीतिराज्य

मैराथन काउंटिंग के बाद सुबह आठ बजे तक 14 प्रधानों के नतीजे घोषित

Listen to this article

काउंटिंग लंबी होने से नतीजों के इंतजार में रात भर नहीं सोए प्रत्याशी

देहरादून । डोईवाला डिग्री कॉलेज में चल रही मतगणना को चौबीस घंटों से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन अभी तक कुल 14 ग्राम प्रधानों के नतीजे ही घोषित किए जा चुके हैं।

नतीजे जानने के लिए ग्राम प्रधान प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी और जिला पंचायत प्रत्याशी पूरी रात सो नहीं पाए। और मतगणना स्थल पर ही डटे रहे। प्रत्याशियों के समर्थक और अन्य लोग भी फोन और सोशल मीडिया से देर रात तक नतीजों की अपडेट लेते रहे। मतगणना स्थल पर सर्दी के मौसम में भी गर्मी जैसा माहौल था। मतगणना स्थल पर जाते ही गर्मी का गुब्बार बाहर महसूस किया जा रहा था। मतगणना कर्मी और पुलिस के अधिकारी पूरी मुश्तैदी से अपना कार्य कर रहे थे। एहतिहात के लिए सोमवार को आसपास के शराब के ठेकों को भी बंद रखा गया।

पूरे मतगणना केंद्र को पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने सील कर रखा था। मेटल डिटेक्टर मशीन और अन्य सुरक्षा उपकरणों से जांच के बाद ही अभिकर्ताओं, प्रत्याशियों और मीडिया को केंद्र के अंदर दाखिल होने दिया जा रहा था। मतगणना के लिए आसपास के क्षेत्र की पुलिस को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। लेकिन मैराथन काउंटिंग के बावजूद चौबीस घंटों में ग्राम प्रधान के 14, बीडीसी के 18 और जिला पंचायत के कुल 8 प्रत्याशियों के चुनावी नतीजों की ही घोषणा की जा सकी है। रानीपोखरी, मारखमग्रांट, माजरी आदि के नतीजे मंगलवार सुबह आठ बजे तक भी घोषित नहीं किए जा सके।

डोईवाला ग्राम प्रधान के नतीजे

बडकोट माफी से सरिता विजयी, कुल प्राप्त मत 971, जीत का अंतर 258

गुमानीवाला दीपिका व्यास, प्राप्त मत 4108, जीत का अंतर 2504

रायवाला सागर गिरी, प्राप्त मत 1103, जीत का अंतर 152

हरिपुर कला गीताजंलि, प्राप्त मत 2244, जीत का अंतर 644

खदरी खडकमाफ संगीता, प्राप्त मत 3299, जीत का अंतर 1779

गढी मयचक नीलम, प्राप्त मत 1307, जीत का अंतर 721

छिद्दरवाला कुलदीप कौर, प्राप्त मत 1450, जीत का अंतर 248

खाण्ड रायवाला शंकर दयाल धने, प्राप्त मत 497, जीत का अंतर 164

श्यामपुर विजयपाल,  प्राप्त मत 763, जीत का अंतर  85

गौहरीमाफी रोहित नौटियाल, प्राप्त मत 530, जीत का अंतर 87

चकजोगीवाला माफी सोवन सिंह कैंतुरा, प्राप्त मत 653, जीत का अंतर 344

खैरीकला चंद्रमोहन, प्राप्त मत 462, जीत का अंतर 86

खैरीखुर्द विजय राम पेटवाल, प्राप्त मत 425, जीत का अंतर 76

साहबनगर ध्यान सिंह असवाल, प्राप्त मत 538, जीत का अंतर 36

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!