उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति

दो दिन और एक रात की मैराथन काउंटिंग के बाद पंचायतों के नतीजे घोषित, ये रहे चुनावी नतीजे

दो दिन और एक रात तक लगातार चली मतगणना

काउंटिंग लंबी होने से नतीजों के इंतजार में रात भर नहीं सोए प्रत्याशी

देहरादून। डोईवाला डिग्री कॉलेज में चल रही मतगणना को चौबीस घंटों से अधिक का समय बीत गया है। लेकिन अभी तक कुल 14 ग्राम प्रधानों के नतीजे ही घोषित किए जा चुके हैं।

नतीजे जानने के लिए ग्राम प्रधान प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी और जिला पंचायत प्रत्याशी पूरी रात सो नहीं पाए। और मतगणना स्थल पर ही डटे रहे। प्रत्याशियों के समर्थक और अन्य लोग भी फोन और सोशल मीडिया से देर रात तक नतीजों की अपडेट लेते रहे। मतगणना स्थल पर सर्दी के मौसम में भी गर्मी जैसा माहौल था। मतगणना स्थल पर जाते ही गर्मी का गुब्बार बाहर महसूस किया जा रहा था। मतगणना कर्मी और पुलिस के अधिकारी पूरी मुश्तैदी से अपना कार्य कर रहे थे। एहतिहात के लिए सोमवार को आसपास के शराब के ठेकों को भी बंद रखा गया।

पूरे मतगणना केंद्र को पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने सील कर रखा था। मेटल डिटेक्टर मशीन और अन्य सुरक्षा उपकरणों से जांच के बाद ही अभिकर्ताओं, प्रत्याशियों और मीडिया को केंद्र के अंदर दाखिल होने दिया जा रहा था। मतगणना के लिए आसपास के क्षेत्र की पुलिस को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। मतगणना सोमवार सुबह से शुरू होकर लगातार मंगलवार शाम तक चली। विजयी प्रत्याशियों ने अपने सर्मथकों के साथ ढोल-नगाड़ों संग जुलूस निकालकर खुशियां मनाई।

डोईवाला ब्लॉक से जुडे ग्राम प्रधान के नतीजे

नागल बुलंदावाला से नेहा विजयी, कुल प्राप्त मत 306, मतों का अंतर 24

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, साढ़े तीन वर्षों में सरकारी सेवा में नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या हुई तेईस हजार

बागी सरिता, कुल प्राप्त मत 169, मतों का अंतर 20

बडकोट माफी से सरिता विजयी, कुल प्राप्त मत 971, जीत का अंतर 258

गुमानीवाला दीपिका व्यास, प्राप्त मत 4108, जीत का अंतर 2504

प्रतीतनगर अनिल कुमार, कुल प्राप्त मत 2364, जीत का अंतर 347

लिस्ट्राबाद वंदना, कुल प्राप्त मत 340, जीत का अंतर 2

कौडसी शीतल खत्री, कुल प्राप्त मत 214, जीत का अंतर 84

बड़ोवाला जयप्रकाश जोशी, कुल प्राप्त मत 261, जीत का अंतर 42

गडूल धर्मपाल, कुल प्राप्त मत 553, जीत का अंतर 326

रायवाला सागर गिरी, प्राप्त मत 1103, जीत का अंतर 152

भट्टोवाला दीपा, कुल प्राप्त मत 395, जीत का अंतर 58

हरिपुर कला गीताजंलि, प्राप्त मत 2244, जीत का अंतर 644

रानीपोखरी मौजा अनुपमा, कुल प्राप्त मत 552, जीत का अंतर 249

खदरी खडकमाफ संगीता, प्राप्त मत 3299, जीत का अंतर 1779

गढी मयचक नीलम, प्राप्त मत 1307, जीत का अंतर 721

रखवालगांव सोनीचंद प्राप्त मत 204, जीत का अंतर 29

छिद्दरवाला कुलदीप कौर, प्राप्त मत 1450, जीत का अंतर 248

जीवनवाला परमजीत कौर प्राप्त मत 442, मतों का अंतर 51

खाण्ड रायवाला शंकर दयाल धने, प्राप्त मत 497, जीत का अंतर 164

श्यामपुर विजयपाल,  प्राप्त मत 763, जीत का अंतर  85

गौहरीमाफी रोहित नौटियाल, प्राप्त मत 530, जीत का अंतर 87

कालूवाला पंकज रावत, प्राप्त मत 559, मतों क अंतर 174

चकजोगीवाला माफी सोवन सिंह कैंतुरा, प्राप्त मत 653, जीत का अंतर 344

खैरीकला चंद्रमोहन, प्राप्त मत 462, जीत का अंतर 86

खैरीखुर्द विजय राम पेटवाल, प्राप्त मत 425, जीत का अंतर 76

रानीपोखरी ग्रांट सुधीर रतूडी, प्राप्त मत 911, मतों का अंतर 504

ये भी पढ़ें:  केदारनाथ धाम में डीजे बजाकर नाचने के मामले में मुकदमा दर्ज, कपाट खुलने से पूर्व का है वीडियो

भोगपुर संजीव कुमारनेगी प्राप्त मत 370, मतों का अंतर 273

साहबनगर ध्यान सिंह असवाल, प्राप्त मत 538, जीत का अंतर 36

माजरीग्रांट अनिल पाल 2120, प्राप्त मत, मतों का अंतर 517

 

डोईवाला ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य के नतीजे

30 खाण्ड रायवाला पूजा देवी प्राप्त मत 1026, मतों का अंतर 448

39 माजरीग्रांट 3 मनजीत प्राप्त मत 1787, मतों का अंतर 1162

8 भोगपुर सुरभि प्राप्त मत 622, मतों का अंतर 107

11 रानीपोखरी ग्रांट 2 सुनील कुमार प्राप्त मत 617, मतों का अंतर 187

20 खैरीखुर्द सुमन, प्राप्त मत 1238, जीत का अंतर 662

1 दूधली अंजू प्राप्त मत प्राप्त मत 1132, जीत का अंतर 45

29 प्रतीतनगर 3 कृष्णा जोशी, प्राप्त मत 632 मतों का अंतर 50

27 प्रतीतनगर 1 बबीता रावत, प्राप्त मत 467, मतों का अंतर 109

6 बडोवाला लक्ष्मी देवी, प्राप्त मत 575, मतों का अंतर 206

16 गुमानीवाला 3 आशा देवी प्राप्त मत 1886, जीत का अंतर 1273

14 गुमानीवाला 1 किशोरी पैंन्यूली, प्राप्त मत 1084, जीत का अंतर 222

34 छिद्दरवाला 1 उत्तरादेवी, प्राप्त मत 997, जीत का अंतर 6

25 रायवाला 2 निकिता, प्राप्त मत 467, जीत का अंतर 178

17 श्यामपुर1 विजयलक्ष्मी, प्राप्त मत 1485, जीत का अंतर 867

23 खदरी खडकमाफ 3 बीना देवी प्राप्त मत 881, जीत का अंतर 134

23 रायवाला 1 गीता नेगी प्राप्त मत 317, जीत का अंतर 19

21 खदरी खडकमाफ 1 मोनिका रयाल, प्राप्त मत 1079, जीत का अंतर 130

36 साहबनगर अमर खत्री, प्राप्त मत 1440, जीत का अंतर 198

40 जीवनवाला विनोद राणा, प्राप्त मत 656, जीत का अंतर 184

10 रानीपोखरीग्रांट1 जीवन चौहान 837, मतों का अंतर 299

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने दिए निर्देश : स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जाए श्रीमद् भगवत गीता

35 छिद्दरवाला 2 भगवान सिंह, प्राप्त मत 970, जीत अंतर 163

31 हरीपुरकला 1 पंकज कुमार, प्राप्त मत 416, 31

15 गुमानीवाला 2 गजेंद्र सिंह गुसाई, प्राप्त मत 965, जीत का अंतर 201

7 गडूल नरदेवी सिंह, प्राप्त मत 1095, मतों क अंतर 917

26 गौहरीमाफी शिवागिरी, प्राप्त मत 488, जीत का अंतर 29

12 बडकोट माफी विजय भट्ट, प्राप्त मत 475, मतों का अंतर 40

गढी मयचक आशीष सिंह 1202, प्राप्त मत 510

22 खदरी खडकमाफ 2 श्रीकांत, प्राप्त मत 794, जीत का अंतर 59

18 श्यामपुर 2 प्रभाकर पैंन्यूली, प्राप्त मत 919, जीत का अंतर 307

33 हरिपुर कला 3 मुकेश गोनियाल, प्राप्त मत 960, जीत का अंतर 213

32 हरिपुर कला 2 विजय कुमार शर्मा, प्राप्त मत 581, जीत का अंतर 259

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!