उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

परवादून स्कूल एसोसिएशन ने मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

देहरादून। परवदून स्कूल एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

अमरबून्द एकडेमी भानियावाला, दून ग्रामर स्कूल कोटी अठूरवाला, माउंट लिट्रा स्कूल भानियावाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन ने छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। एसोसिएशन अध्यक्ष रामेश्वर लोधी ने मेधावी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार दोनों ही विद्यार्थियों को दिए जाने चाहिए। सचिव आशीष चमोली ने कहा कि बच्चों की तुलना एक-दूसरे से नहीं की जानी चाहिए। हर बच्चा खास होता है।

उपाध्यक्ष बीपी उनियाल और मनीष वत्स ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों और योग को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। धर्मेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि जीवन में हमेशा सुधार की संभावना रहती है। कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को आने वाली परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अन्य सदस्यगण मनीष वत्स, गोपाल सिंह पाल, दिनेश राणा, ज्ञान सिंह पुंडीर, धर्मेंद्र सिंह भंडारी, गौरव तिवारी व विद्यालय के शिक्षक और छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  रेड-ऑरेंज अलर्ट के बीच CM धामी ने दिए 24×7 सतर्कता और तेज राहत कार्यों के निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!