उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

पीआईसी में विद्यार्थियों को मास्क और आयुष किट बांटी

डोईवाला। क्रीड़ा भारती और सोफटरोनिकस वैलफेयर सोसाइटी ने बुधवार को नगर के पब्लिक इंटर कालेज के छात्र छात्राओं और अध्यापको कर्मचारियों को मास्क, आयुष किट और सेनेटाईजर का वितरण किया।

क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी के नेतृत्व में संस्था से जुड़े लोगों ने सामग्री का वितरण किया। कहा कि संस्था लोगों की मदद कर रही है। कालेज प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि इस प्रकार का सेवा भाव समाज मे सकारात्मकता लाने का कार्य करता है। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने क्रीडा भारती के इन कार्यों की प्रशंसा की। सरदार हरजिदर सिंह, प्रताप सिंह बिषट, अजय रावत, पंकज बहुगुणा, ज्योति चमोली, पम्मी राज छेत्री, शिक्षक अश्विनी गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून, ने सफल ABO-इनकम्पैटिबल किडनी ट्रांसप्लांट के साथ रीनल ट्रांसप्लांट क्षमताओं का किया विस्तार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!