उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

डोईवाला शुगर मिल: 1 से 15 जनवरी तक गन्ने का भुगतान जारी

देहरादून। डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला ने राज्य सरकार द्वारा घोषित नये गन्ना मूल्य दर से विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से कृषकों द्वारा पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 01.01.2024 से 15.01.2024 तक मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान जारी किया है।

जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 480.31 लाख, देहरादून समिति को रू0 400.25 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0

75.04 लाख, रुड़की समिति को रू0 52.36 लाख, लक्सर समिति को रू0 09.12 लाख, पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को

रू0 25.92 एवं दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 2.39 लाख, कुल रू0 1045.39 लाख का गन्ना मूल्य

भुगतान किया गया, जिससे लगभग कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।

मिल द्वारा पेराई सत्र 2023-24 में अभी तक डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 1796.98 लाख,

देहरादून समिति को रू0 1068.52 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 427.02 लाख, रुड़की समिति को रू0 556.18 लाख, लक्सर समिति

को रू0 86.80 लाख, पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 150.36 एवं दि शाकुम्बरा शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 22.76 लाख,

कुल रू० 4108.62 लाख का भुगतान किया जा चुका है जबकि विगत पेराई सत्र में गन्ना मूल्य भुगतान मद में आतिथि तक मात्र 893.31 लाख का भुगतान किया गया था।

अधिशासी निदेशक डी०पी० सिंह ने कहा कि कृषक हित में गन्ना मूल्य भुगतान समय मिल स्तर से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में की पद यात्रा, डीडीहाट में की जनसभा

Related Articles

Back to top button