उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा
लेखपाल संघ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में देगा दो दिन का वेतन
Dehradun. उत्तराखंड लेखपाल संघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दो दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उत्तराखंड लेखपाल संघ देहरादून के जिला सचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि कोरोना के रूप में एक बड़ा संकट देश और दुनिया के सामने खड़ा हो गया है।
केंद्र और राज्य सरकार इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेखपाल संघ से जुड़े देहरादून जनपद के सभी राजस्व उपनिरीक्षक अपना कुल दो दिनों का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहे हैं।
संघ के सचिव ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि राजस्व उपनिरीक्षकों के मार्च माह के वेतन से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल दो दिनों का वेतन जमा करवाने की कार्रवाई करने का कष्ट करें।