क्वारंटीन घरों में आंगनबाड़ी ने सावधानी संबधी पोस्टर चिपकाए

डोईवाला। प्रशासन और संबधित विभाग ने जिन घरों में लोगों को क्वारंटीन किया है। ऐसे घरों में पोस्टर चिपकाने का कार्य भी किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों और आशाओं ने संबधित विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार क्वारंटीन घरों के गेट पर पोस्टर चिपकाने का कार्य भी शुरू कर दिया है।
पोस्टरों में महत्वपूर्ण सूचना के साथ लिखा गया है कि इस आवासीय परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारंटीन किया गया है। पोस्टर में क्वारंटीन की अवधि की तारीख भी लिखी गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि इस अवधि में इस घर के सदस्य घर पर ही रहें। और बाहरी व्यक्तियों से न मिलें।
पोस्टर लगाए जाने के बाद आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी हो जाएगी। जिससे आसपास के लोग भी ऐसे लोगों से निर्धारित समय तक दूर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि विदेशों और दूसरे राज्यों से अपने घरों को काफी लोग लौटे हैं। जिसकी सूचना खुफिया विभाग और प्रशासन को है।
उस घर के लोगों की सुरक्षा और दूसरे लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे परिवार के लोगों को तय समय तक अपने घरों में ही रहना होगा। इसके लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं।