उत्तराखंड

देहरादून: मारपीट व बल्वा करने वाले 03 नफर अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

देहरादून: मारपीट व बल्वा करने वाले 03 नफर अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अनुसार, 13 दिसंबर 2023 को वादी महिपाल धीमान पुत्र स्व0 रुपराम धीमान, निवासी 79/1 भण्डारीबाग विश्वकर्मा कालोनी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि 13 दिसंबर की सुबह को मुझे सूचना मिली कि, कुछ लोग दून मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित मेरे प्लॉट पर कब्जा कर दिवार कर रहे है जिस पर मै अकेला तुरन्त अपने प्लॉट पर पंहुचा। तो मौके पर सालिक राम, मुकुल पुत्र सालिक राम, शुभम पुत्र हरिराम व अन्य 20 व्यक्ति मौजूद थे। जब मैने उक्त व्यक्तियो द्वारा किये जा रहे दिवार के काम का विरोध किया तो उक्त सभी व्यक्तियो द्वारा एक राय होकर मुझ पर लाठी डण्डो से हमला किया गया, जिससे मुझे काफी गम्भीर चोटे आयी और मेरे सामने के दो दाँत भी टूट गये है। इस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-697/2023 पंजीकृत किया गया।

मामले में कोतवाली पटेलनगर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी / पतारसी करते हुए लगातार अभियुक्त गणो के मस्कन व सम्भावित ठिकानो पर दबिश देकर आज 19-12-2023 को 03 नफर अभियुक्त गण 1-सालिक राम 2-मुकुल 3-शुभम जायसवाल को पथरीबाग पैट्रोल पम्प के सामने से अंतर्गत धारा 147/506/427/365/326 भादवि गिरफ्तार किया गया, जिन्हे नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।

नाम पता अभियुक्त

1-सालिकराम जायसवाल पुत्र स्व0 राम मिलन निवासी 424 पूर्वी पटेलनगर स्वास्तिक रेस्टोरेन्ट दून मेडिकल कॉलेज थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 54 वर्ष ।
2-मुकुल जायसवाल पुत्र सालिकराम जायसवाल निवासी 424 पूर्वी पटेलनगर स्वास्तिक रेस्टोरेन्ट दून मेडिकल कॉलेज थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष ।
3-शुभम जायसवाल पुत्र हरि राम जायसवाल निवासी निवासी 424 पूर्वी पटेलनगर स्वास्तिक रेस्टोरेन्ट दून मेडिकल कॉलेज थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष ।

ये भी पढ़ें:  पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सरकार, प्रांतीय रक्षक दल की स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने की घोषणा

पुलिस टीम

1-उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 राहुल कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 अरुण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 आशीष नैनवाल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!