आर्थिक तंगी दूर करने को चुराया डंभर, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

जौलीग्रांट पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में
देहरादून। जौलीग्रांट पुलिस ने एक डंभर चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बीते 24 सितंबर को रणवीर सिंह नकोटी पुत्र स्व0 भगवान सिंह नकोटी निवासी अपर जौलीग्रांट ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा था कि 14 सितंबर की रात की अज्ञात चोर द्वारा उनका डंपर संख्या यूके07सीबी 4124 चोरी कर लिया गया है। जिसके बाद जौलीग्रांट चौकी इंचार्ज महावीर सिंह रावत को मामला सौंपा गया। रविवार को डंभर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। और पुलिस ने डंभर चोरी के आरोप में सूरजभान (50) पुत्र गिरवर सिंह निवासी बारसू थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर को खतौली गंग नहर पटरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से चोरी किए गए डंपर के साथ दबोच लिया।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो और उसके पत्नी व बच्चे देहरादून में किराए के मकान में रहते हैं। नौकरी न मिलने के कारण वो डंभर चलाने का कार्य कर रहा था। लेकिन काफी महीनों से खाली बैठा था। इसी दौरान उसकी दोस्ती गालिब व शहजाद से हुई। जिसके बाद उसने दोनों के साथ मिलकर डंभर चोरी करने की योजना बनाई। शहजाद के साथ मिलकर एक सफेद रंग की ऑल्टो 800 कार इस्तेमाल कर जौलीग्रांट स्थित पेट्रोल पंप से डंपर को चोरी किया गया। अच्छे पैसे नहीं मिलने के कारण वो डंभर नहीं बेच सके। और एक मुख्य आरोपी सूरजभान पुलिस के हत्थे चढ गया। जबकि गालिब और शहजाद अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।