
लालतप्पड़ पुलिस की मुश्तैदी से पकड़ी गई 48 पेटी अंग्रेजी शराब
देहरादून। पंचयत चुनाव के लिए ले जाई जा रही कुल 48 पेटी अंग्रेजी शराब को लालतप्पड़ पुलिस की सक्रियता से पकड़ लिया गया।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक क्षेत्र और ग्राम सभाओं में पुलिस ने अपने लोग तैनात कर दिए हैं। जो प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दे रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान लालतप्पड़ में एक छोटे हाथी वाहन संख्या यूके14 1317 को रूकने का इशारा किया तो उसने वाहन दौड़ा लिया। जिसके बाद पीछा करके पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को वाहन में उत्तराखंड मार्का की कुल 48 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई।
वाहन को सतीश चंद्र पुत्र जगदीश चंद्र निवासी सरदार फार्म, श्यामपुर ऋषिकेश चला रहा था। लालतप्पड़ चौकी प्रभारी ने कहा कि पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की कीमत चार लाख से अधिक है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा, कॉन्स्टेबल विनोद चौधरी, भूपेंद्र सिंह, 35 देवराज, मोनू मलिक आदि शामिल रहे।