अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

पुलिस ने तड़के पांच बजे चेकिंग/सत्यापन अभियान चलाया- ग्याराह लाख पचास हजार रुपए का जुर्माना, तीन वाहन सीज किए

Dehradun. कोतवाली पुलिस ने किरायेदारों व घरेलू नौकरों आदि का सत्यापन कराए जाने को जागरूक करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, निकटवर्ती थानों के पुलिस बल व पीएसी के साथ केशवबस्ती व राजीव नगर क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तड़के चार बजे सर्वप्रथम संपूर्ण पुलिस बल को कोतवाली डोईवाला में अभियान के विषय में ब्रीफ किया गया।

 

पुलिस द्वारा पकड़ी गई बाइक।l

उसके बाद मौके पर पहुंचकर अलग अलग पांच टीम बनाकर प्रत्येक टीम सदस्य को अलग टास्क देकर उनके दायित्व के संबंध में ब्रीफ कर पांच बजे प्रातः से चेकिंग/सत्यापन अभियान शुरू किया गया।

अभियान के दौरान संदिग्ध घरों को चेक किया गया, किराए पर रह रहे लोगों के सत्यापन चेक किए गए, किरायेदारों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे दस्तावेजों को थाने के अभिलेखों से मिलान किया गया, व संदिग्ध वाहनों को भी चेक किया गया।

इस दौरान लगभग 2500 लोगों का सत्यापन किया गया व 500 से अधिक वाहनों को चेक किया गया।

अभियान के तहत किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले 115 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 11,50000 का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त ऐसे 28 दुपहिया वाहनों व 2 चौपहिया वाहनों को जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें:  रेड-ऑरेंज अलर्ट के बीच CM धामी ने दिए 24×7 सतर्कता और तेज राहत कार्यों के निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!