Uncategorized

राम-रावण युद्ध, शोभायात्रा और झूलों-झांकियों से भरपूर होगा डोईवाला का दशहरा मेला

Dehradun. पात्र दशहरा मेला एवं क्रीड़ा समिति के द्वारा बैठक कर आगामी पांच अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे दशहरा मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोविड के कारण डोईवाला में दशहरा मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार पात्र दशहरा मेला एवं क्रीड़ा समिति के द्वारा भरपूर उत्साह और भव्य तैयारियों के साथ इसका आयोजन किया जा रहा है। समिति के सचिव राजेंद्र वर्मा ने कहा कि इस बार इस मेले के आयोजन में राम-रावण युद्ध, शोभा यात्रा, विभिन्न आकर्षक झांकियां होंगी।

आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव मल्होत्रा, शोभा यात्रा व्यवस्थापक अजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष हरीश चंद्र वर्मा द्वारा बताया गया कि इस बार आयोजन में ऋषिकेश की मन्नू कुमार झांकी समिति के द्वारा अपनी विभिन्न शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

जिसमें राधाकृष्ण ,मां काली ,शंकर-पार्वती के साथ ही श्री राम दरबार मुख्य आकर्षण होगा। मन्नू कुमार झांकी समिति के सदस्यों के द्वारा शुगर मिल तिराहा, डोईवाला चौक और दशहरा ग्राउंड में सुंदर व आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

समिति के सह मीडिया प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि दशहरा ग्राउंड में रावण, मेघनाथ के पूतलों के साथ ही सोने की लंका बनाई जा रही है।

समिति के मेला व्यवस्थापक अमित कुमार और मंच सह व्यवस्थापक पम्मी राज सिंह ने बताया कि दशहरा ग्राउंड पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए मेले को लेकर सुंदर व्यवस्थाएं की जाएंगी।

समिति के उपाध्यक्ष दामन बाली ने बताया कि डोईवाला के प्रेमनगर बाजार से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो शुगर मिल गेट से होते हुये दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी।

बैठक में शोभायात्रा सह व्यवस्थापक सतीश कुमार, मंच सह व्यवस्थापक पम्मी राज सिंह, सह मीडिया प्रभारी अवतार सिंह, कोषाध्यक्ष हरीश चंद्र वर्मा, प्रचार मंत्री सुंदर लोधी, शोभा यात्रा व्यवस्थापक अजय जायसवाल और मेला व्यवस्थापक अमित कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button