
देहरादून। रानीपोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस के एक जवान ने फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरा सिंह (54) पुत्र राम सिंह भंडारी निवासी दूनली, रानीपोखरी ने फांसी पर लटककर अपनी जीवनलीला समाप्ता कर ली। मृतक 46 बटालियन पीएसी में रूद्रपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। और छुट्टियों में घर आए हुए थे। उन्होंने मंगलवार की रात करीब नौ बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
थानाध्यक्ष महेश जोशी ने कहा कि मृतक के तीन बच्चे और पत्नी हैं। प्रथम दृष्टया गृहक्लेश के कारण आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक के पास से कोई सोसाइट नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भिजवाया है।