अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

कुडकावाला में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, माल सहित एक गिरफ्तार

डोईवाला। पुलिस ने चोरी के माल समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बीते सोमवार को थाना डोईवाला पर महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी-ग्राम

कुडकावाला थाना डोईवाला द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि रविवार को वो और उनकी

पत्नी अपने काम से घर मे ताला लगाकर गये थे, जब वो शाम को अपने घर पर आए तो

पाया कि घऱ के ताले टूटे हुए थे। और घर के अन्दर (दरवाजे के पास) रखी सिलाई मशीन

में रखे गुलाबी रंग के पर्स मे 12000/- रू0 और उनकी पत्नी कृष्णा का SBI का ATM

और दो जोडी चाँदी की पैरो की चुटकी गायब थी, और सिलाई मशीन का प्लास्टिक का

कवर टूटा हुआ मिला। उन्होंने जब घर मे लगे CCTV कैमरे चैक किये तो घर में घूसने वाले

व्यक्ति को उन्होंने पहचान लिया। जिसका नाम अमित (35) S/O मोहन लाल नि0

झडौन्द थाना डोईवाला है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को नैन्सी स्कूल के पास

दूधली रोड पर चोरी गयी नगदी व पैरों की चाँदी की चुटकी तथा ATM कार्ड के साथ

गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी नशे का आदी है।

जिस कारण उसने चोरी को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें:  देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार, पहचान छिपाकर बंगाली डॉक्टर के रूप में कर रहा था काम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!