
पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर 04 व्यक्तियों को देसी ठेका लालतप्पड़ के पास से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है।
जिनके विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया । जिन्हें आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार आरोपी
*1-सुभाष पुत्र महेश इस्लाम नगर डोईवाला*
*2- दीपक रयाल पुत्र भगवती रयाल निवासी लालतप्पड़ डोईवाला*
*3 अनिल पुत्र नरोत्तम निवासी लालतप्पड़ डोईवाला*
*4 लोकमान् पुत्र राजेंद्र लालतप्पड़ डोईवाला*
*बरामदगी*
===============
*1- 1200 रुपए*
*2-52 ताश के पत्ते*
*पुलिस टीम*
=========================
*1-उप नि विकेंद्र I/c लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला देहरादून*
*2- कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध*
*3- कांस्टेबल प्रवीण सिंधु*
**4कांस्टेबल विनीत पंवार*
*5 कांस्टेबल सतपाल*