अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

SDRF Jolly Grant- सेनानायक ने जानी राज्य की पोस्टों में तैनात जवानों की समस्याएं

एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में हुआ मासिक सम्मेलन

डोईवाला। एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में मासिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सेनानायकमणिकांत मिश्रा द्वारा वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के

माध्यम से राज्य में व्यवस्थापित सभी एसडीआरएफ पोस्टों के अधिकारियों/

कर्मचारियों व वाहिनी में उपस्थित अधिकारियों का मासिक सम्मेलन लिया गया।

मासिक सम्मेलन के माध्यम से महोदय द्वारा एसडीआरएफ कार्मिको की सामूहिक/

व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी। व त्वरित निदान को संबंधित को निर्देशित

किया गया। कहा कि दूरस्थ पोस्टों पर नियुक्त किसी भी अधिकारी/कार्मिक को यदि

आकस्मिक परिस्थितियों में अवकाश की आवश्यकता हो तो व्हाट्सएप के माध्यम से भी

अवकाश के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही समस्त पोस्ट प्रभारियों को अपनी-अपनी

पोस्ट में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यो की

समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका

त्वरित समाधान किये जाने को निर्देशित किया गया। सभी एसडीआरएफ कार्मिकों को आम

जनमानस के साथ अच्छा व्यवहार करने व रेस्क्यू के दौरान त्वरित रेस्पॉन्स करते हुए

समर्पित रूप से कार्य करने को निर्देशित किया गया।

रेस्क्यू के साथ-साथ अपनी आसपास के क्षेत्रों ,स्कूल, कॉलजों व दुरस्थ गांवों में भी आपदा

राहत एवं बचाव प्रशिक्षण व आपदा जनजागरूकता अभियान का नियमित रूप से संचालन करने को कहा।

जोशीमठ के बारे में जानकारी ली

सेनानायक ने जोशीमठ में नियुक्त एसडीआरएफ टीमों का नेतृत्व कर रहे

उपसेनानायक मिथिलेश कुमार से वार्ता करते हुए स्थिति की जानकारी लेते हुए मौके पर

सतर्कतापूर्वक नजर बनाए रखने व प्रभावितों की हर सम्भव मदद को निर्देशित किया।

इस दौरान दीपक सिंह, सहायक सेनानायक, इंस्पेक्टर राजीव रावत, प्रमोद रावत, ललिता

नेगी, उपनिरीक्षक जयपाल राणा, मनीष कन्नौजिया, पूनम शाह, शमां परवीन आदि उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर चयनित जवानों को बधाई

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा/विशिष्ट सेवा के लिए एसडीआरएफ उत्तराखंड

से चयनित अधिकारियों व कर्मचारियों को सेनानायक द्वारा बधाई दी गयी।

और भविष्य में भी इसी कर्तव्यनिष्ठा से कार्यरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया।

इन्हें मिलेगा सम्मान

उत्कृष्ठ सेवा के लिए (सेवा आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह हर्षवर्धन तोमर, निरीक्षक

(एम), हरक सिंह राणा, निरीक्षक, योगेंद्र सिंह, अपर उप निरीक्षक, आरमोरर को दिया जाएगा।

वहीं विशिष्ट कार्य हेतु सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह रविन्द्र पटवाल, अपर उप निरीक्षक,

दिगपाल लाल, मुख्य आरक्षी, यशवंत सिंह आरक्षी, प्रवीण सिंह, आरक्षी, विकास रमोला,

आरक्षी गौतम चंद्र, आरक्षी, मुकेश रावत, आरक्षी, शैलेन्द्र सिंह आरक्षी को दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  अजय भट्ट के पक्ष में आयोजित रैली में शामिल हुए सीएम धामी, 4 जून को दीपावली मनाने की कही बात

Related Articles

Back to top button