अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

रानीपोखरी में इस कोचिंग सेंटर में लगी पुलिस की पाठशाला

Listen to this article

Dehradun. रानीपोखरी थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कोचिंग सेंटर में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए पाठशाल लगाई गई।

एजुकेशन प्वाइंट कोचिंग संस्थान रानी पोखरी में कोचिंग संचालक नवनीत चौहान की उपस्थिति में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों को नशे के कुप्रभाव, साइबर संबंधी अपराधों और ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई।

समस्त युवक-युवतियों को लगन व मेहनत के साथ और एक अनुशासित होकर कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने को प्रोत्साहित किया गया।

किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में किसी के भी बहकावे में न आकर कर मेहनत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने के गुर भी बताये गए।

जिस पर समस्त युवक युवतियों द्वारा नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस के अभियान को सफल बनाने तथा उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु प्रण लिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि नशा बेचने वालों पर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर रही है।

लेकिन युवाओं को भी चाहिए कि वो पुलिस को सहयोग करे। और नशे से दूर रहकर समाज और देशहित में सोचे। जब नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। तभी नशे को जड़ से मिटाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस के फायरब्रांड नेता "मोहित उनियाल" को कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कमान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!