उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

तहसील दिवस पर डोईवाला के इस सभासद ने उठाई पेयजल की समस्या

Dehradun. वार्ड नं 7 जौलीग्रांट अठूरवाला के सभासद राजेश भट्ट ने तहसील दिवस के अवसर पेयजल की समस्या उठाई।

कहा कि उनके क्षेत्र में नलकूप खराब होने के कारण बरसात के दिनों में भी पेयजल की समस्या बनी हुई है।

नलकूप पिछले एक साल से खराब पड़े हुए हैं। नलकूप नं 9 की समस्या, जोग्याणा, कंडल, आदर्श नगर में नयी पेयजल लाइन डालने, जोग्याणा, कोठारी मौहल्ला, अपर जौलीग्रांट राठोर मौहल्ला में लो वोल्टेज की समस्या उठाई।

और जौलीग्रांट क्षेत्र में क्षेत्रीय लेखपाल को स्थाई किये जाने की मांग उठाते हुए काह कि लेखपाल न होने से लोगों को प्रणाम पत्र बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:  तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर सीएम धामी ने की पुष्पांजलि अर्पित, हत्या की जांच के लिए एस.आई.टी का गठन

Related Articles

Back to top button