पोषण अभियान: 2022 तक देश से कुपोषण दूर करने का लक्ष्य

डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषण अभियान पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता होम साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभा बिष्ट ने भोजन एवं पोषण की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। 2022 तक देश से कुपोषण दूर करने का लक्ष्य रखा गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सती ने कहा कि सभी जागरूक लोग मिलावटी दूध एवं मसालों का उपयोग न करें और सतर्क रहें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा, डॉ सुनीत कुमार कुडियाल, डॉ पूनम पांडे, कंचना आदि उपस्थित रहे।
उधर कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में गंगा प्रेम हॉस्पीस द्वारा कैंसर मरीजों की देखभाल व उनके अंतिम समय में उनके मानसिक स्वास्थ्य के प्रबंधन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता राजेंद्र दत्त बिज्लवाण द्वारा छात्रों को कैंसर मरीजों के उपचार के उपरांत देखभाल व उनके शारीरिक व मानसिक दर्द निवारण संबंधी जानकारी, गंगा प्रेम हॉस्पिस द्वारा मुफ्त सेवा की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ0 संतोष वर्मा, मनोविज्ञान प्रभारी डॉ वंदना गौड़, डॉ0 पूनम पांडे, डॉ0 कंचन सिंह, डॉ0 लूडी, डॉ0 दीपा सर्मा, डॉ0 नीलू कुमारी ,अंजली वर्मा , मनोज व शोभा आदि उपस्थित रहे।