अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

पोल्ट्री फार्म से एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरा, लोगों में फैली बिमारियां

Listen to this article

एयरपोर्ट बाउंड्री के नजदीक संचालित किए जा रहे हैं पोल्ट्री फार्म

देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सटे हुए बागी क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर धडल्ले से पोल्ट्री फार्म संचालित किए जा रहे हैं।

पोल्ट्री फार्म से लोगों में कई तरह की बिमारियां फैल गई हैं। वहीं इससे एयरपोर्ट की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है। कोठारी मोहल्ले के पास स्थित बागी गांव एयरपोर्ट की बाउंड्री से सटा हुआ है। जहां इन दिनों दो पोल्ट्री फार्म संचालित किए जा रहे हैं। जिससे उठने वाली र्दुगंध से लोगों का बुरा हाल है। वहीं क्षेत्रवासियों में बिमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि बागी में पिछले काफी समय से दो पोल्ट्री फार्म संचालित किए जा रहे हैं। जिसका क्षेत्र के लोग काफी समय से विरोध कर रहे हैं। पोल्ट्री फार्म से कई तरह की बिमारियां पैदा हो रही हैं।

वहीं पोल्ट्री फार्म के आसपास फैली गंदगी से आसमान में पक्षियों के मंडराने का खतरा भी बढ़ गया है। जिससे एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के समय कोई भी खतरा पैदा हो सकता है। कहा कि पोल्ट्री फार्म एटीसी टॉवर और रनवे के काफी करीब है। जहां विमानों की रफ्तार काफी तेज होती है। इसलिए एयरपोर्ट की सुरक्षा और ग्रामीणों के विरोध के कारण दोनों पोल्ट्री फार्म बंद किए जाने चाहिए। क्षेत्रवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जबर सिंह नेगी, किशोर नेगी, युद्धवीर चौहान, मनोज कुमार, पूरण सिंह, किशन नेगी, शिव सिंह नेगी आदि ने भी पोल्ट्री फार्म बंद करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  गांधी जयंती पर गांधी पार्क पहुंचकर सीएम धामी ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि, लाल बहादुर शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि

Related Articles

102 Comments

  1. Historically, and as the survival rate for childhood cancer has substantially improved, the management of treatment related endocrinopathies has largely been managed by our pediatric oncology colleagues who have become adept at treating the common, late effects of cancer treatments where to buy cialis 2006; 21 9 1483 1488

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!