उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

एयरपोर्ट पर प्रीपेड टैक्सी चालकों ने हिमांशु चमोली को किया सम्मानित

टैक्सी चालकों ने मुख्यमंत्री को भी दिया धन्यवाद

Dehradun. देहरादून एयरपोर्ट पर प्रीपेड टैक्सी चालकों की एक बैठक हुई। जिसमें प्रीपेड टैक्सी सर्विस को उत्तराखंड पुलिस की ओर से संचालित किए जाने को लेकर सहमति जताते हुए पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई।

टैक्सी चालकों ने कहा कि भविष्य में भी किसी भी तरह की टेंडर प्रक्रिया से उनके हितों को प्रभावित नहीं किया जा सकता है। प्रीपेड से जुड़े टैक्सी चालकों ने भाजपा के युवा नेता हिमांशु चमोली ने सैकड़ों टैक्सी चालकों की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है। जिसके बाद प्रीपेड टैक्सी का टेंडर निरस्त कर उत्तराखंड पुलिस को संचालित करने के लिए दे दिया गया है।

यूनियन अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती ने कहा कि किसी भी संस्थान में सबसे पहले स्थानीय को रोजगार दिया जाना चाहिए। वहीं जिन्हें रोजगार मिला है उनका रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए। बैठक में चालकों के मुखिया के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।

हिमांशु चमोली ने कहा कि प्रीपेड टैक्सी से 400 से अधिक चालक अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं। किसी भी टेंडर प्रक्रिया से इन टैक्सी चालकों को बाहर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रखा था।

जिसके बाद टेंडर निरस्त कर प्रीपेड की कमान उत्तराखंड पुलिस को दी गई है। इस अवसर पर महेंद्र भारती, सुदेश लेखवार, पुष्कर सिंह बिष्ट, रणजीत, बालम रावत, रोशन सैनी, दीपक पांडे, कीर्ति नेगी, दिनेश कोठियाल, हीरा भाई, देवेंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़ें:  डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित, दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!