उत्तराखंड

जीटीसीसी सदस्यों और शेफ डी मिशन की बैठक में 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों पर चर्चा

देहरादून: उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए, आज खेल तकनीकी आचरण समिति (जी.टी.सी.सी) के सदस्यों और शेफ डी मिशन के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी खेलों की तैयारियों और कार्यप्रणाली को अंतिम रूप देना था।

जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी और सदस्य मनिंदर पाल सिंह, रविंदर चौधरी, एस. देसवाल, और कमलेश मेहता ने शेफ डी मिशन के साथ मिलकर खेलों के सुचारू और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की। बातचीत का मुख्य केंद्र खेलों की व्यवस्था, प्रतियोगिता अनुसूची, और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर रहा।

“हम एथलीटों, अधिकारियों और दर्शकों के लिए विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज की बैठक इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी” जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा।

38वें राष्ट्रीय खेल, 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक आयोजित होंगे, जिसमें देशभर से खिलाड़ी भाग लेंगे।

जीटीसीसी के सदस्य मनिंदर पाल सिंह ने कहा, “शेफ डी मिशन के साठ की बैठक में हमने प्रश्नों के समाधान निकाले और आगे की कार्यप्रणाली को स्पष्ट करने पर ध्यान केंद्रित किया। जीटीसीसी, शेफ डी मिशन के सुझावों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा।”

ये भी पढ़ें:  श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का प्रकटोत्सव सादगी और श्रद्धाभाव से मनाया गया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!