राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर हुई रिहर्सल, आएंगे कल, चप्पे-चप्पे पर रहेगा सुरक्षा एजेंसियों का पहरा
सुबह 9:15 पर विशेष विमान से पहुंचेंगे जौलीग्रांट, होंगे हरिद्वार रवाना
देहरादून। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से कल सुबह 9:15 बजे दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट पर उनका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद वो एमआई 17 हेलीकॉप्टर में सवार होकर जौलीग्रांट से हरिद्वार एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। बृहस्पतिवार को उनके कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन, खुफिया विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल की। एयरपोर्ट पर ब्रीफिंग भी की गई। जिसमें काफी अधिकारी शामिल हुए। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। राष्ट्रपति के लिए हवाई मार्ग और सड़क मार्ग दोनों का विकल्प रहेगा। एयरपोर्ट से कुल तीन एमआई 17 हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।
जिनमें से एक में सवार होकर राष्ट्रपति रवाना होंगे। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा एजेंसियों का पहरा होगा। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा उपकरणों से आसमान से भी पैनी निगाह रहेगी। हरिद्वार में कार्यक्रम की समाप्ति पर राष्ट्रपति शाम को वापस जौलीग्रांट पहुंचेंगे। और शाम चार बजे विमान में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट पर रिहर्सल के दौरान आईजी अंशुमान, एसएसपी अरूण मोहन जोशी, एसएसपी कुंभ जन्मंजय खंडूरी, डीआईजी इंटेलीजेंस विमाला गुंजयाल, एसपी देहात परमिंदर डोभाल, एसपी सिटी श्वैता चौबे, एसपी सरिता डोभाल, सीओ ऋषिकेश वीरेंद्र रावत, एसडीएम डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान, कोतवाल राकेश गुसाई आदि मौजूद रहे।