

Dehradun. तीसरे उत्तराखंड कराटे कप 2022 प्रतियोगिता में दून पब्लिक स्कूल भानियावाला के छात्र व छात्रा द्वारा गोल्ड व कांस्य पदक जीता गया है।
इस भाई-बहन की जोड़ी ने तीसरे उत्तराखंड कराटे कप 2022 प्रतियोगिता में गोल्ड व कांस्य पदक जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
दून पब्लिक भानियावाला के 5वी के छात्र अग्रिम नेगी व कक्षा 9 में पढ़ने वाली उनकी बहन अग्रिमा नेगी ने तीसरे उत्तराखंड कराटे कप 2002 के बालक और बालिका वर्ग में गोल्ड और कांस्य पदक जीता है।
यह भाई बहन की जोड़ी इससे पहले भी कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी है।
स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफऐ) चैंपियनशिप में इस भाई बहन की जोड़ी ने गोल्ड पदक प्राप्त किया था। इस प्रतियोगिता में 150 स्कूलों से सैकड़ो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।
इसके साथ ही अग्रिम व अग्रिमा ब्लॉक, जिला व राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुके हैं।
विशाल ठाकुर ने कहा कि तीसरे उत्तराखंड कराटे कप 2002 प्रतियोगिता में अग्रिम नेगी ने गोल्ड व उनकी बहन अग्रिमा नेगी ने कांस्य पदक प्राप्त किया है।

